सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज

सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज

मुंबई, 21/1 : चाकू के हमले से बुरी तरह घायल हुए फिल्म अभिनेता सैफ अली खान को पांच दिनों के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. 16 जनवरी को रात करीब 2 बजे सैफ मुंबई के लीलावती अस्पताल खुद गए थे और वहां भर्ती हुए थे. मंगलवार को सैफ का इलाज करने वाले 4 डॉक्टरों की टीम ने कहा था कि उन्होंने परिवार को सैफ को अस्पताल से घर ले जाने की मंजूरी दे दी. वे मुंबई के बांद्रा स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट पहुंचे हैं. वे पीछे के दरवाजे से अपने घर में दाखिल हुए हैं.

मंगलवार सुबह करीना कपूर खान खुद अस्पताल पहुंचीं थीं और डिस्चार्ज से जुड़े तमाम कागजी कार्रवाई करने के बाद बहन करिश्मा कपूर के साथ वापस लौट गई थीं. बाद में सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिली और वो घर के लिए रवाना हुए. सैफ अब अपने घर पहुंच गए हैं और डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार रेस्ट पर रहेंगे.