‘थंगालान’ की शानदार कमाई के बीच मेकर्स ने फैन्स को दे डाली ये बड़ी खबर

‘थंगालान’ की शानदार कमाई के बीच मेकर्स ने फैन्स को दे डाली ये बड़ी खबर

मुंबई,29/8 : साउथ स्टार चियान विक्रम इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘थंगालान’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. भारत में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई ये फिल्म अच्छा कारोबार करती हुई भी नजर आ रही है. हर कोई चियान विक्रम की इस पिक्चर की तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में चियान विक्रेम और फिल्ममेकर ने फिल्म के दूसरे पार्ट और कलेक्शन को लेकर अपनी राय सभी के सामने पेश की.

पिंकविला मास्टरक्लास के साथ बातचीत के दौरान फिल्ममेकर पा रंजीत ने ‘थंगालान’ को देखने और पसंद करने वाले दर्शकों के सवाल का जवाब दिया. फिल्ममेकर से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा, “थंगालान की बहुत सारी जड़ें हैं. हम कुछ करने जा रहे हैं, नहीं, हमें जड़ों की तरह सोचना होगा, बहुत दूर तक पहुंचना है. मेरे पास बहुत सारे मजेदार आइडिया हैं और थंगालान देखने के बाद, बहुत सारे लोगों ने दुनिया के बारे में पूछा है, मैं बहुत कुछ सोच रहा हूं. मैं दुनिया का फिर से अनुभव करना चाहता था.”

इतना ही नहीं पा रंजीत ने अपनी बातों से लोगों की दिलचस्पी भी बढ़ाई. उनका कहना था कि थंगलान को सोना मिलने के बाद और उसके बाद क्या हुआ और औपनिवेशिक व्यवस्था ने उन्हें खुश किया या नहीं, उनका जीवन कैसे बदला या नहीं बदला, इसलिए यह सवाल बहुत महत्वपूर्ण है. इसके आगे उन्होंने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर कहा कि वो फिर से इसमें जाना चाहते हैं. जिसे अब लोग फिल्म के सीक्वल से जोड़कर देख रहे हैं.