मुकेश अंबानी के लिए आई गुड न्यूज, गिरावट के बीच बनाया नया रिकॉर्ड!

मुकेश अंबानी के लिए आई गुड न्यूज, गिरावट के बीच बनाया नया रिकॉर्ड!

नई दिल्ली,8/5 : भले ही मुकेश अंबानी की दौलत में सोमवार को 31 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली हो, रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में 70 हजार करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी हो. उसके बाद भी मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के इकबाल में कोई कमी नहीं आई है. दुनियाभर की कंपनियों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज ने नई पहचान बनाई है. बाजार में गिरावट के बीच मुकेश अंबानी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए गुड न्यूज आई है. फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज को दो पायदान का फायदा हुआ है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज किस पायदान पर पहुंच गई है.

मुकेश अंबानी कर रिलायंस इंडस्ट्रीज को फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की लिस्ट में दो पायदान का फायदा हुआ है. कंपनी इस ग्लोबल लिस्ट में 86वें पायदान पर आ गई है. खास बात तो ये है कि बरते तीन साल में कंपनी ने रिकॉर्ड 69 पायदान की छलांग लगाई है. साल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस लिस्ट में रैकिंग 155वीं थी. इसका मतलब है कि मुकेश अंबानी की कंपनी ने दुनियाभर की कई कंपनियों को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है.