हेमा कमेटी रिपोर्ट पर सामने आया रजनीकांत का रिएक्शन

नई दिल्ली,1/9 : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिला कलाकारों के साथ यौन उत्पीड़न की खबरों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद कई बड़े खुलासे हुए. फिल्म इंडस्ट्री में अफरा-तफरी का माहौल है. वहीं अब फीमेल आर्टिस्ट सामने आकर अपने साथ हुए सेक्सुअल हैरेसमेंट को लेकर खुलासे कर रही हैं.
अभी तक कई एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर गंभीर आरोप लग चुके हैं. पृथ्वीराज सुकुमारण से लेकर ममूटी तक, कई स्टार्स इस पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं. अब इस मामले पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत का रिएक्शन सामने आया है.
हाल ही में रजनीकांत को चेन्नई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एक्टर अपनी कार में बैठकर जा रहे थे. उसी दौरान पैपराजी ने उनसे उनकी नई फिल्म ‘कुली’ को लेकर सवाल पूछे. इसके बाद जब एक शख्स ने उनके सामने हेमा कमेटी का जिक्र किया तो उसे सुनते ही वो थोड़े असहज हो गए.
जब उनसे ये पूछा गया कि क्या तमिल फिल्म इंडस्ट्री में भी शोषण की जांच के लिए हेमी कमेटी जैसी ही कोई कमेटी बननी चाहिए? ये सवाल सुनते ही रजनीकांत ने सवाल को फिर से दोहराने के लिए कहा. वहीं दोबारा सवाल सुनकर रजनीकांत ने मुस्कुराते हुए कहा, मुझे नहीं पता. माफ करो, मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता है.