पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वैभव सूर्यवंशी पर उठाए सवाल

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वैभव सूर्यवंशी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली, 10/12 : अब वैभव सूर्यवंशी का जिक्र सरहद के उस पार पाकिस्तान में भी हो रहा है. पाकिस्तान ये देखकर हैरान है कि वैभव सूर्यवंशी इतने लंबे- लंबे छक्के लगा कैसे रहे हैं? 13 साल के भारतीय लड़के में इतनी पावर आ कैसे रही है? पाकिस्तान के माथा ठनकने की वजह अंडर 19 एशिया कप में वैभव सूर्यवंशी का परफॉर्मेन्स खास कर उनके लगाए छक्के हैं.

वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में 12 छक्कों के साथ कुल 176 रन ठोके, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. उन्होंने UAE के खिलाफ खेली अर्धशतकीय पारी में 6 छक्के लगाए. उसके बाद टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में श्रीलंका के खिलाफ 5 छक्के लगाए. सेमीफाइनल में उनके छक्कों की रेंज ने ही पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान का ध्यान खींचा है और उन्हें सवाल करने पर मजबूर किया है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान ने पूछा कि क्या 13 साल का लड़का इतने लंबे- लंबे छक्के लगा सकता है? इस सवाल के साथ उन्होंने अंडर 19 एशिया कप में उनके लगाए एक छक्के का वीडियो भी पोस्ट किया. जुनैद खान के उठाए सवाल से लगता है कि उन्हें वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर ऐतराज है. वैसे,वैभव की उम्र पर पहले भी सवाल उठ चुके हैं.