पीएम मोदी का 13 दिसंबर को प्रयागराज दौरा

नई दिल्ली, 10/12 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर यानी शुक्रवार को महाकुंभ नगर और प्रयागराज का दौरा करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके साथ ही पीएम प्रयागराज में केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे और वह प्रयागराज में रेलवे की ओर से की गई महाकुंभ को लेकर तैयारी का जायजा लेंगे. यही नहीं, प्रधानमंत्री रेलवे के कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे.
इस अवसर पर महाकुंभ नगर और प्रयागराज को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. विभागों को अपने कार्यालयों को सुंदर बनाने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि सरकारी भवनों पर लाइटिंग की जाएगी. प्रमुख चौराहों, सड़कों और पार्कों को भी सजाया जा रहा है. संभागीय आयुक्त विजय विश्वास पंत ने पीएम मोदी के उद्घाटन के लिए निर्धारित परियोजनाओं सहित सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया.