भारत के स्टेडियम में अब नहीं दिखेंगे 'तंबाकू' और 'गुटखे' के विज्ञापन ?

नई दिल्ली, 15/7: भारत में खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय और आईपीएल मैचों के दौरान अक्सर मैदान में 'तंबाकू' और 'गुटखे' के विज्ञापन देखने को मिलते हैं. इन विज्ञापन से बोर्ड की अच्छी कमाई होती है. लेकिन सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया कि अब स्टेडियम में दिखाए जाने वाले 'तंबाकू' और 'गुटखे' के विज्ञापनों को बंद किया जा सकता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन विज्ञापनों को लेकर बड़ा कदम उठाने की प्लानिंग कर रहा है.