महाराष्ट्र में कौन होगा CM ?

महाराष्ट्र में कौन होगा CM ?

नई दिल्ली , 25/11 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद अब सरकार के गठन को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. महायुति में शामिल पार्टियों में मंत्रियों के नाम पर चर्चा भी शुरू हो गई है. इस बीच खबर आ रही है कि देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार आज रात दिल्ली पहुंच सकते हैं. जहां, वो पहले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद बीजेपी के बड़े नेताओं के साथ मुलाकात का सिलसिला शुरू होगा.

बताया जा रहा है कि तीनों नेता देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलेंगे, उसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी के बड़े और सीनियर नेताओं के साथ मुलाकात में महाराष्ट्र में सरकार बनने का फॉर्मूला तय होगा. महायुति की चुनाव में जीत जरूरी मिली है, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी संशय की स्थिति बनी हुई है.

चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 149 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बीजेपी को 132 सीटों पर जीत मिली है. शिवसेना की 57 सीटें और एनसीपी की 41 सीटों पर जीत हुई है. चूंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है इसलिए बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर फैसला होना बाकी है. कहा जा हा है कि दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री के साथ-साथ किस कोटे से कितने मंत्री रहेंगे इस पर भी चर्चा हो सकती है.