गंभीर ने बता दिया बुमराह की जगह कौन होगा टीम इंडिया का ‘हथियार’

नई दिल्ली, 13/2 : इंग्लैंड से वनडे सीरीज खत्म हो चुकी हैं और अब सारी निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी पर है, जहां टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करने वाली है. भारत के सामने सबसे बड़ी चिंता ये है कि जसप्रीत बुमराह टीम के साथ नहीं हैं. उन्हें लोअर बैक इंजरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर होना पड़ा है. अब सवाल ये है कि बुमराह की जगह लेगा कौन ? उनकी जगह पेस अटैक पर मोर्चा संभालेगा कौन ? कौन बनेगा टीम इंडिया का उनके जैसा मारक हथियार ? हेड कोच गौतम गंभीर इन सवालों के जवाब ढूंढ़कर लाए हैं. उन्होंने उस खिलाड़ी का नाम बताया है जो टीम इंडिया के लिए बुमराह वाला काम कर सकता है. उनके जैसा पाकिस्तान को बेचैन और बाकी टीमों में खौफ पैदा कर सकता है.
अब सवाल ये है कि बुमराह जैसा मारक हथियार बनने की क्षमता रखने वाला गेंदबाज है कौन? गौतम गंभीर के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी में वो काम मोहम्मद शमी बखूबी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बुमराह का ना होना वर्ल्ड क्लास बॉलर शमी के लिए एक चुनौती की तरह है, जिस पर वो खरे उतरना चाहेंगे. गंभीर ने हालांकि बाकी गेंदबाजों के लिए भी इसे एक बड़ा मौका बताया.