अंतरिक्ष से खाली सीट लौट रहा स्टारलाइनर कैप्सूल

नई दिल्ली, 5/9 : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जिस स्टारलाइनर विमान से इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गए थे, वह अब बिना क्रू के वापसी के लिए तैयार है. NASA ने बताया है कि शुक्रवार शाम को स्टारलाइनर को ISS से अनडॉक करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है.
दरअसल स्टारलाइनर में तकनीकी खामी के कारण दोनों अंतरिक्ष यात्री करीब 3 महीने से अंतरिक्ष में हैं, उन्हें 13 जून को वापस धरती पर लौटना था लेकिन थ्रस्टर में खराबी और हीलियम लीकेज की वजह से यह नहीं हो पाया. सुरक्षा के चलते NASA ने स्टारलाइनर के खाली लौटने का फैसला किया है.
बोइंग का यह ऑटोमेटेड कैप्सूल न्यू मेक्सिको के व्हाइट सैंड मिसाइल रेंज में उतरने की कोशिश करेगा. वहीं सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS के ऑर्बिटिंग लैब में रहेंगे और अगले साल फरवरी में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के जरिए लौटेंगे.
सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अब ISS पर पहले से मौजूद 7 अंतरिक्ष यात्रियों की तरह ही फुल टाइम स्टेशन क्रू मेंबर माना जाएगा. वह ISS में प्रयोग, मेंटेनेंस करेंगे, साथ ही अपनी हड्डियों और मसल्स को मजबूत रखने के लिए एक्सरसाइज भी करेंगे.