KBC 16: हॉट सीट पर ओलंपियन मनु भाकर, प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है

KBC 16: हॉट सीट पर ओलंपियन मनु भाकर,  प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है

नई दिल्ली, 9/5 : पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर पूरे देश में चर्चा बटोरने वाली ओलंपियन मनु भाकर अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में पहुंचीं हैं. हॉट सीट पर बैठीं मनु भाकर का प्रोमो वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में मनु अमिताभ बच्चन के सामने ही उनकी फिल्म का डायलॉग भी बोलती नज़र आ रही हैं. केबीसी 16 का ये शो 5 सितंबर को रात 9 बजे टेलेकास्ट किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर मनु भाकर वाला प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मनु अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म मोहब्बतें का डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं. सोनी टीवी ने मनु वाले एपिसोड के इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए है, “आ रहीं हैं देश की शान मनु भाकर केबीसी में सबका दिल जीतने. शो में मनु के साथ कुश्ती में ब्रॉन्ज जीतने वाले अमन सहरावत भी आएं.”