न्यूयॉर्क के एक पार्क में गोलीबारी, 1 शख्स की मौत

नई दिल्ली, 29/7 : न्यूयॉर्क के रोचेस्टर शहर के एक पार्क में आज हुई गोलीबारी में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. एक स्थानीय मीडिया द्वारा इस घटना की जानकारी दी गई है.
रोचेस्टर पुलिस के मुताबिक वो शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर पार्क में गोलीबारी के साथ बड़ी संख्या में लोगों के एकत्रित होने की सूचना पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि कई लोग गोली लगने से घायल हैं, तथा बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल से भाग रहे हैं.