‘कांतारा चैप्टर 1’ की टीम की बस हादसे का शिकार

नई दिल्ली , 25/11 : साल 2025 में कई मेगा बजट फिल्में रिलीज होने वाली हैं. फिल्म की तैयारियां चल रही हैं. इसी बीच पिक्चर के सेट से बुरी खबर आ गई. फिल्म के सितारों से भरी एक मिनी बस पलट गई. हालांकि राहत की बात ये रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ.
हादसे की खबर पर कांतारा चैप्टर 1 के मेकर्स की ओर से आधिकारिक बयान सामने आया है. बयान में कहा गया है, “जो खबरें चल रही हैं वो पूरी तरह से गलत हैं. कांतारा चैप्टर 1 की टीम ने सुबह 6 बजे ही शूटिंग शुरू कर दी है और सब कुछ सामान्य तरीके से चल रहा है. कांतारा टीम के कुछ मेंबर को ले जा रही एक लोकल बस का शूटिंग लोकेशन से 20 किलोमीटर दूर एक छोटा सा एक्सीडेंट हुआ था, हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है.”