विवादों के बीच पोस्टपोन हुई कंगना रनौत की Emergency

विवादों के बीच पोस्टपोन हुई कंगना रनौत की Emergency

नई दिल्ली, 1/9 : ट्रेलर सामने आने के बाद से ही कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ विवादों में चल रही है. पहले पंजाब में इस फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग हुई. उसके बाद ऐसी भी खबर आई है कि फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन में बचे हैं, लेकिन अभी तक सेंसर बोर्ड की तरफ से इस फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला है. अब ऐसी खबर है कि ये फिल्म पोस्टपोन हो गई है. अब अपने तय डेट पर ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा, “इमरजेंसी पोस्टपोन हो गई है. 6 सितंबर को ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.” हालांकि, इस बारे में कंगना की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. 14 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था. उसके बाद से ही विवाद जारी है.