ओड़िआ फिल्म 'परब' 3 भाषाओं में होगी रिलीज

ओड़िआ फिल्म 'परब' 3 भाषाओं में होगी रिलीज

भुवनेश्वर, 10/12 : ओड़िआ सिनेमा इंडस्ट्री में कई सालों के बाद 'दमन', 'प्रतीक्षा' जैसी फिल्मों ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है, वहीं 'परब' भी धमाका करने के लिए तैयार है । यह फिल्म 3 भाषाओं ओड़िआ, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। इतना ही नहीं, फिल्म हॉल रिलीज के बाद ओटीटी पर भी रिलीज होगी। निर्माता दीपेंद्र सामल ने प्रसिद्ध पैन-इंडिया स्टूडियो 'पैनोरमा ' के साथ हाथ मिलाया है। निर्माता दीपेंद्र सामल ने कहा कि पैनोरमा स्टूडियो के साथ अनुबंध पूरा होने पर यह फिल्म देशभर में 200 स्क्रीन पर रिलीज होगी. जहां यह ओडिशा के लोगों के लिए गर्व की बात है, वहीं निर्माता ने उम्मीद जताई है कि ओड़िआ सिनेमा को अब पूरे भारत में पहचान मिलेगी।

'परब' के निर्माता दीपेंद्र सामल ने कहा, 'हमने जो योजना बनाई थी वह यह थी कि हम 'परब' को उस स्तर पर ले जाएंगे। हम उससे एक कदम आगे हैं. जिसमें बॉलीवुड के जाने-माने पैन-इंडिया स्टूडियो पैनोरमा स्टूडियो ने हमारी  फिल्मों को प्राथमिकता दी है।निर्माता दीपेंद्र सामल ने 'परब' की देशभर में रिलीज को लेकर कहा, ''पैनोरमा स्टूडियो फिल्म 'परब' को देशभर के लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने 'परब' को सैटेलाइट से लेकर ओटीटी तक रिलीज करने की जिम्मेदारी ली है।