PM मोदी ने किया BJP सदस्यता अभियान का आगाज

नई दिल्ली, 2/9 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि बीजेपी अपने संविधान के आधार पर चलती है. इससे पहले पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में पार्टी की नई सदस्यता ग्रहण कर बीजेपी राष्ट्रीय सदस्यता अभियान 2024 का आगाज किया. पीएम मोदी ने मिस्ड कॉल देकर बीजेपी की सदस्यता (नवीनीकरण किया) ली और सदस्यता अभियान के पहले सदस्य बने.
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज सदस्यता अभियान का एक और दौर शुरू हो रहा है. भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक हमने देश में एक नई राजनीतिक संस्कृति लाने का भरसक प्रयास किया है. जब तक जिस संगठन के माध्यम से या जिस राजनीतिक दल के माध्यम से देश की जनता सत्ता सुपुर्द करती है, वो ईकाई, वो संगठन और वो दल अगर लोकतांत्रिक मूल्यों को नहीं जीता है, आंतरिक लोकतंत्र निरंतर उसमें पनपता नहीं है तो वैसी स्थिति बनती है जो आज देश कई दलों को हम देख रहे हैं.