रंगीन अंदाज में लौट रही हैं तापसी पन्नू

रंगीन अंदाज में लौट रही हैं तापसी पन्नू

मुंबई,15/7 : बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर एंटरटेनमेंट का डबल डोज लेकर आ रही हैं. एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा काफी चर्चा में है. तापसी की ये फिल्म हसीन दिलरुबा का सीक्वल है जो 2021 में रिलीज हुई थी. फिल्म का टीजर और पोस्टर जारी कर दिए गए हैं. फिर आई हसीन दिलरुबा में तापसी पन्नू के अलावा विक्रांत मैसी और सनी कौशल भी नजर आएंगे. प्यार की इस रहस्यमयी कहानी की रिलीज डेट सामने आ गई है. आखिरकार फिर आई हसीन दिलरुबा 9 अगस्त, 2024 को रिलीज होगी. फिल्म के लेटेस्ट टीजर को मुख्य कलाकारों ने अनोखे अंदाज में पेश किया है. 

आज, 15 जुलाई को, आगामी फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा की शानदार अनाउंसमेंट हुई है. मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी रिलीज की तारीख की घोषणा की है. स्टार्स ने मजेदार शायराना अंदाज में फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है. सभी ने मजेदार शायरी के साथ इसे पोस्ट किया है. लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू  कहती हैं, “9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मानसून,”