सिंधु जल संधि पर रोक के बाद CM धामी बोले…

जम्मू कश्मीर ,25/4 : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है . इसे लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि स्थगित करके यह साफ कर दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते .
मुख्यमंत्री धामी का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद आया है, जिसमें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए कई कड़े फैसले लिए गए . प्रारंभिक जांच में इस हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ने की पुष्टि हुई है .
धामी ने कहा, “भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है . यह निर्णायक फैसला आतंकवाद को पनाह देने और बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के मंसूबों को चकनाचूर कर देगा .”