डिलीवरी से कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट

मुंबई, 2/9 : बॉलीवुड के पॉपुलर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं. एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण प्रेग्नेंट हैं. जनवरी में कपल ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी, जिसके बाद से ही फैन्स उनके बेबी का इंतजार कर रहे हैं. सितंबर 2024 में एक्ट्रेस अपने पहले बेबी को जन्म देने वाली हैं. इस वक्त वो प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं. इसी बीच डिलीवरी से कुछ दिनों पहले अपना पहला मैटरनिटी फोटोशूट शेयर किया है.
उनके साथ पति रणवीर सिंह भी तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. फैन्स कपल को एडवांस में बधाई दे रहे हैं. साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने इन तस्वीरों में लव इमोजी वाला कमेंट किया है. कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण अपनी फैमिली और बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन के साथ नजर आईं थी.