महाकुंभ से मिलेगा मोक्ष! लगाए जा रहे 84 आस्था के स्तंभ

उत्तर प्रदेश , 3/1 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 12 साल बाद लग रहे महाकुंभ की महातैयारी जारी है. इसी क्रम में हवाई अड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 84 स्तंभ लगाया जा रहा है. लाल बलुआ पत्थरों को काटकर बने इन स्तंभों को ‘आस्था के स्तंभ’ नाम दिया गया है. करीब 17 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इन स्तंभों पर भगवान शिव के 108 नाम लिखे गए हैं. इसी प्रकार सभी स्तंभों के ऊपर सनातन का प्रतीक कलश भी लगा है. शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत अभिजात के मुताबिक ये स्तंभ राजस्थान के बंसी पहाड़पुर में बने हैं और प्रत्येक के निर्माण में करीब 20 लाख की लागत आई है.
उन्होंने इन स्तंभों की खासियत बताते हुए कहा कि कोई भी साधक जब इन स्तंभों की परिक्रमा पूरी करेगा तो उसे 84 लाख योनियों का सफर पूरा कर लेने की अनुभूति होगी. इसी परिक्रम में साधकों को सांकेतिक रूप से जीवन के सभी चक्रों को पूरा करने के साथ ही सनातन धर्म और दर्शन की गूढ़ शिक्षाओं का भी ज्ञान होगा. महाकुंभ से हवाई अड्डा मार्ग पर इन स्तंभों की लगाने वाली एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक असली कारीगरी इन स्तंभों को व्यवस्थित करने में है. दरअसल ये 84 स्तंभ को चार हिस्सों में लग रहे हैं.