पोखरण में दो बार ड्रोन अटैक नाकाम

पोखरण में दो बार ड्रोन अटैक नाकाम

नई दिल्ली, 9/5 : पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई क्षेत्रों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं। कई ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया है। राजस्थान के कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है और ड्रोन गतिविधि की खबरें सामने आ रही हैं। स्थिति को लेकर राजस्थान सीएम ने बड़ी बैठक की है पढ़ें राजस्थान की स्थिति से जुड़ी ताजा अपडेट।

राजस्थान के बाड़मेर में रेल अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही परमाणु नगरी के नाम से मशहूर पोखरण पर भी ड्रोन से हमले की कोशिश की गई, जिसे सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया। पोखरण में स्थित आर्मी स्टेशन को निशाना बनाने के लिए ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की गई थी।