महाकुंभ में महंगी उड़ानों पर राघव चड्ढा ने उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग

महाकुंभ में महंगी उड़ानों पर राघव चड्ढा ने उठाए सवाल, सरकार से की ये मांग

नई दिल्ली, 28/1 : महाकुंभ में फ्लाइट्स के किराए को लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है. आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का कहना है कि महाकुंभ को विमान कंपनियों ने फायदे का सौदा बना लिया है. सेवा की बजाय कंपनियां लूटने में लगी है. सरकार इस पर तुरंत रोक लगाए.

राघव चड्ढा ने वीडियो जारी कर कहा है कि प्रयागराज जाने वाली जो फ्लाइट्स 5 हजार रुपए का किराया ले रही थी, अब वो 60-70 हजार का किराया वसूल रही है. यह सरेआम लूट है. लोग बढ़े हुए किराए की वजह से प्रयागराज कुंभ में नहीं जा पा रहे हैं.

राघव चड्ढा ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इसे देखें और समीक्षा कर इस पर तुरंत एक्शन लीजिए. चड्ढा ने सरकार से विमान परिचालन वाली कंपनियों के किराए को लेकर गाइड लाइन बनाने की भी मांग की है.