केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 5 लोग सुरक्षित

केदारनाथ में एयर एंबुलेंस क्रैश, हेलीकॉप्टर में बैठे 5 लोग सुरक्षित

नई दिल्ली,17/5 : उत्तराखंड की केदार घाटी में एक बार फिर हेलीकॉप्टर (एयर एंबुलेंस) दुघर्टना हुई है. हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत तीन लोग सवार थे. गनीमत रही कि यह सभी पांच लोग सही सलामत बाहर निकल आए हैं. गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय के मुताबिक मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक यह एयर एंबुलेंस ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ धाम आ रहा था.

केदारनाथ हेलीपैड पर लैंडिंग के समय कोई तकनीकी दिक्कत आने की वजह से हेलीकॉप्टर का बैलेंस बिगड़ गया. यह एयरएंबुलेंस केदारनाथ धाम एक मरीज को लेने पहुंचा था. गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक एयर एंबुलेंस ने ऋषिकेश एम्स से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लगभग लैंड कर चुका था. इसी दौरान बैलेंस बिगड़ने की वजह से यह सीधे नीचे उतर गया.

घटना के वक्त इसमें दो डॉक्टर और एक पायलट सवार थे. प्रशासन के मुताबिक यह तीनों लोग सुरक्षित हैं. घटना शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे की है. इस घटना में हेलीकॉप्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. केदारघाटी में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार यहां हादसे हो चुके हैं. आी पिछले ही साल यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था.