Cannes 2025 में पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज ने खोले बॉलीवुड के राज …

Cannes 2025 में पहुंचीं जैकलीन फर्नांडीज ने खोले बॉलीवुड के राज …

नई दिल्ली, 17/5 : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज ने Cannes Film Festival 2025 की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा. लेकिन इस दौरान कान में शामिल होने पहुंची जैकलीन ने बॉलीवुड को लेकर वहां कई खुलासे भी किए. साथ ही उन्होंने खुद को लेकर बॉलीवुड में लोगों का नजरिए पर भी बात की. कांस में जैकलीन ने इंडस्ट्री को लेकर कुछ ऐसा बोला है, जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है.

कान में पहुंचीं जैकलीन ने द हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कभी-कभी इसे गलत तरीके से समझा जाता है. लोगों ने मेरे लिए किसी एक पर्टीकुलर रोल को सही समझा और फिर उसी में स्टीरियोटाइप कर दिया. उनको लगता है कि यही मुझपर सूट करता है. यही मेरी जर्नी रही है. ये बात सच है कि मैं लोगों की बहुत शुक्रगुजार हूं, क्योंकि मैं आज यहां तक आ पाईं हूं और इस मुकाम पर हूं. मैं खुश हूं कि मुझे कम से कम ये मौका मिला कि मैं इंडस्ट्री के बड़े टैलेंट्स के साथ काम कर सकती हूं.’