सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी

सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख की सुपारी

नई दिल्ली,18/10 : एनसीपी नेता और सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से भाईजान की सुरक्षा मुंबई पुलिस के लिए बड़ा टास्क बन गया है. इस केस के बाद जहां लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ये कबूल किया कि बाबा सिद्दीकी की हत्या में उन्हीं का हाथ है. वहीं, खुले तौर पर गैंग ये धमकी भी दे रहा है कि अगर बाबा का ये हाल हो सकता है तो सलमान का क्या होगा… हालांकि, अब नवी मुंबई पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस की तरफ से कोर्ट में दाखिल की गई चार्जशीट में कहा गया है कि पनवेल के फॉर्महाउस पर ही सलमान पर हमले की प्लानिंग थी. सलमान की सुरक्षा के देखते हुए आज बिग बॉस 18 का वीकेंड का वार भी कड़ी सुरक्षा में शूट किया जाएगा.

मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की हत्या की साजिश रचने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर सुक्खा उर्फ सुखबीर बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है, जिसकी आज कोर्ट में पेशी होनी है. सलमान की हत्या के लिए 25 लाख की सुपारी, पाकिस्तान से एके 47, एके 92 और एम16 और तुर्की मेड जिगाना जैसे हथियार खरीदने की सारी प्लानिंग थी.