ऋतिक रोशन और सबा आजाद : ब्रेकअप की खबरों पर लगाया फुलस्टॉप

ऋतिक रोशन और सबा आजाद : ब्रेकअप की खबरों पर लगाया फुलस्टॉप

नई दिल्ली, 16/9 : ऋतिक रोशन और सबा आजाद के रिलेशनशिप के चर्चे होते रहते हैं. कभी दोनों के साथ में वेकेशन पर जाने का तो कभी किसी और डेट के बारे में अक्सर खबरें आती रहती हैं. इसी बीच लंबे समय से रुमर्ड कपल ऋतिक रोशन और सबा आजाद की ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन हाल ही में दोनों को पूजा में एक साथ देखा गया. इसके साथ ही दोनों ने बिना कुछ कहे ही इन अफवाहों पर रोक लगा दी है. ऋतिक की बहन सुनैना रोशन के मुंबई स्थित घर पर गणेश विसर्जन की आरती के दौरान इस कपल को एक साथ स्पॉट किया गया.

ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग की खबरे लंबे समय से सुनाई दे रही हैं, लेकिन लग रहा है कि अब ये कपल भी इनडायरेक्ट तौर पर अपने रिश्ते को जगजाहिर करना चाहते हैं. कुछ वक्त पहले से दोनों ने एक-दूसरे को डेट करने के बारे में सरेआम बात करना शुरू किया है. इसके बाद से दोनों को कई जगह एक साथ देखा जाता है. सबा अक्सर ही रोशन परिवार के बड़े इवेंट्स में शामिल होती हैं. हाल ही में दोनों एक साथ सुनैना रोशन के घर पर हुए गणेश विसर्जन की आरती में शामिल हुए थे. इसका वीडियो खुद ऋतिक की बहन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें दोनों आरती के वक्त एक -दूसरे के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.