पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा, तस्वीर वायरल

नई दिल्ली,23/8 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में यूक्रेन का दौरा किया, जो कि उनके लिए इस देश का पहला आधिकारिक दौरा था. पीएम मोदी के इस दौरे के दौरान, एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस तस्वीर को कई लोगों ने युद्ध के भयावहता के बीच एक पॉजिटिव मैसेज के रूप में देखा. ये तस्वीर इस बात का प्रतीक है कि भारत यूक्रेन के साथ खड़ा है और शांति की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा है.
पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर पर देखा जा रहा है, बल्कि ये एक महत्वपूर्ण समय पर हुआ जब दुनिया को शांति की जरूरत है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस दौरे का स्वागत करते हुए भारत के साथ सहयोग बढ़ाने की उम्मीद जताई है. माना ये भी जा रहा है कि पीएम मोदी के इस दौरे से भारत-यूक्रेन के बीच साझेदारी और ज्यादा मजबूत हो सकती है.