श्रीनगर पहुंचे आर्मी चीफ

श्रीनगर ,25/4 : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाते हुए पड़ोसी देश पर कई प्रहार किए हैं. जिसमें सिंधु नदी समझौता स्थगित करना भी शामिल है. इस मुद्दे पर शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह अपने आवास पर एक बैठक (AmIt Shah Meeting) करने जा रहे हैं.
इस बैठक में जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई सीनियर केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस बीच, भारत ने पाकिस्तान को औपचारिक पत्र लिखकर सिंधु जल संधि को निलंबित करने की सूचना दे दी है. वहीं सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी आज श्रीनगर पहुंच गए हैं. वह 15 कोर में सुरक्षा बैठक की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही वह आतंकी हमले वाली जगह पर भी जाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी जम्मू-कश्मीर जाएंगे.