तीन रथ सिंहद्वार में पहुंचे

तीन रथ सिंहद्वार में पहुंचे

पुरी, 15/7: बलभद्र का तालध्वज, देवी सुभद्रा का देबदलन और श्रीजगन्नाथ का नंदीघोष रथ सिंहद्वार पहुंचे। रथारूढ़ चतुर्भुजमूर्ति को देखने के लिए सिंहद्वार पर भारी भीड़ होती है। बुधवार को श्रीजीयू भक्तों को सोने में दर्शन देंगी।
अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बलभद्र का तालध्वज रथ निकलते ही माहौल भक्तिमय हो गया। तालध्वज के बाद देवी सुभद्रा के देबदलन  और अंत में कालिया ठाकुर के रथ को लाखों श्रद्धालु खींचकर मंदिर की ओर ले गए।