377 करोड़ रुपये…! सिल्वर जीतकर भी ‘गोल्ड’ जीत गए नीरज चोपड़ा

नई दिल्ली,16/8 : वैसे तो पेरिस ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता लेकिन उनका ये मेडल अब गोल्ड में बदलता दिख रहा है. अरे चौंकिए नहीं दरअसल नीरज चोपड़ा ने भले ही सिल्वर मेडल जीता है लेकिन उनका यही मेडल उनके लिए गोल्ड मेडल जैसी कामयाबी लेकर आया है. दरअसल खबरें हैं कि नीरज चोपड़ा को पेरिस में सिल्वर मेडल मिलने के बाद से उनकी नेटवर्थ, ब्रांड वैल्यू और एंडोर्समेंट पोर्ट फोलियो में बंपर इजाफा होने वाला है. बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा का एंडॉर्समेंट पोर्टफोलियो इस साल 32-34 तक पहुंच सकता है. मतलब वो 32 से 34 ब्रांड्स को एंडोर्स करते नजर आ सकते हैं.
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में ये भी दावा है कि इस साल के अंत तक नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू भी लगभग 50 फीसदी तक बढ़ सकती है. फिलहाल नीरज चोपड़ा की ब्रैंड वैल्यू 29.6 मिलियन डॉलर यानि 248 करोड़ तक है. अगर उनकी ब्रैंड वैल्यू इस साल के अंत तक 50 फीसदी तक बढ़ती है तो वो 377 करोड़ तक पहुंच सकते हैं.