महाराष्ट्र: CM फेस पर उद्धव का शरद को खुला ऑफर

मुंबई,16/8 : महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? महाराष्ट्र की राजनीति में यह सवाल काफी अहम हो चुका है. इस बीच उद्धव ठाकरे ने आज साफ शब्दों में कह दिया कि सीएम पद का चेहरा जल्द से जल्द घोषित किया जाए. उन्होंने कहा कि शरद पवार जी और पृथ्वीराज जी इसकी घोषणा करें. मैं सहयोग देने के लिए तैयार हूं. उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि मैं अपने लिए नहीं लड़ता. मैंने महाराष्ट्र के लिए अब मुख्यमंत्री का पद छोड़ दिया है. महाराष्ट्र को झुकाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.
आज की बैठक में पृथ्वीराज चव्हाण और शरद पवार भी मौजूद थे. उद्धव ठाकरे ने मंच से नाना पटोले का नाम लेकर भी कहा कि आप जिसे सीएम का चेहरा बनाएंगे, मेरा खुलकर समर्थन रहेगा. बस सीट शेयरिंग को लेकर मत लड़िए. इससे पहले संजय राउत ने सुबह कहा था कि हमने शरद पवार से बात की है उन्होंने ये भी कहा कि हम अजित पवार को छोड़कर सबको ले सकते हैं, जो-जो छोड़कर गए हैं.