यूपी उपचुनाव: वो 3 सीटें जहां पर सपा का नहीं खुला खाता

नई दिल्ली,16/8 : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी ने अपने मंत्रियों के बाद टॉप-फाइव नेताओं को उपचुनाव की जिम्मेदारी सौंप रखी है तो सपा ने भी अपने दिग्गज नेताओं को मोर्चे पर लगा दिया है. बसपा ने भी उपचुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है तो कांग्रेस भी अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को 2027 के विधानसभा चुनाव का ट्रेलर माना जा रहा है, लेकिन इसमें से तीन विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जिन पर सपा का अभी तक खाता तक नहीं खुल सका है. ऐसे में देखना है कि उपचुनाव में अखिलेश की साइकिल रफ्तार पकड़ती है या फिर नहीं?
यूपी की जिन 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उसमें से 9 सीटें ऐसी हैं जिनपर विधायक लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बन गए हैं. सीसामऊ सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी को अदालत से सजा होने के चलते उपचुनाव होने हैं. इस तरह से मिल्कीपुर, कटेहरी, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवा, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इनमें से मुजफ्फरनगर की मीरापुर, मिर्जापुर की मझवा और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर सपा अपने तीन दशक के सियासी इतिहास में कभी जीत नहीं सकी. इसके अलावा बाकी सीटों पर कभी न कभी चुनाव जीतने में सफल रही है. ऐसे में सभी की निगाहें इस बात पर है कि उपचुनाव में सपा किस तरह का प्रदर्शन करती है,.