UN में 'भविष्य के शिखर सम्मेलन' को संबोधित करेंगे PM मोदी

न्यूयॉर्क, 21/9 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र में अगले सप्ताह आयोजित होने वाले 'भविष्य का शिखर सम्मेलन’ में भारत में हुए विकास से जुड़ी बातें साझा करेंगे। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत ने यह जानकारी दी है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि पर्वतनेनी हरीश ने 'पीटीआई' को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि वह भारत के अपने घरेलू विकास की कहानी साझा करेंगे।’’
प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अमेरिका पहुंचेंगे, जहां वो डेलावेयर के विलमिंगटन में क्वाड के चौथे शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन क्वाड के वार्षिक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद न्यूयॉर्क जाएंगे, जहां वह 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में आयोजित होने वाले ‘भविष्य का शिखर सम्मेलन’ को भी संबोधित करेंगे और इसके बाद भारत के लिए रवाना हो जाएंगे।