हार्दिक और नताशा ले रहे हैं तलाक, खत्म हुआ 4 साल का रिश्ता

हार्दिक और नताशा ले रहे हैं तलाक, खत्म हुआ 4 साल का रिश्ता

नई दिल्ली,19/7 : हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक तलाक ले रहे हैं. क्रिकेटर ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए नताशा और अपने सेपरेशन का ऐलान किया है. गौरतलब है कि काफी दिनों से दोनों के अलग होने की खबरें आ रही थीं. हालांकि दोनों में से किसी ने इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की थी. वहीं अब जब हार्दिक ने तलाक की अफवाह को कंफर्म कर दिया है, तो उनके फैन्स भी परेशान हो गए हैं. पोस्ट में हार्दिक ने बताया है कि ये फैसला उनके लिए कितना मुश्किल था.