दिल्ली IIT का एक और ग्रेजुएट अरबपति क्लब में शामिल

दिल्ली IIT का एक और ग्रेजुएट अरबपति क्लब में शामिल

नई दिल्ली, 15/7: ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) के लिए 2024 ड्रीम रन देने वाला साल बनता जा रहा है. कंपनी के शेयर दिन दूनी-रात चौगुनी स्पीड से बढ़ रहे हैं. आज शेयर ने ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया कि 3.93 फीसदी (करीब 4 फीसदी) की उछाल के साथ 232 रुपये का ऑलटाइम हाई बना लिया. इसका सीधा फायदा कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल को मिला और वो अरबपति क्लब में शामिल हो गए. जानें कैसे एक दिन में जोमैटो सीईओ को हुआ जबदस्त फायदा और बन गए बिलेनयर.

फोर्ब्स के लेटेस्ट आंकड़े के मुताबिक जोमैटो सीईओ दीपिंदर गोयल की नेटवर्थ बढ़कर 8500 करोड़ रुपये हो गई है. आज की तेजी के बाद 1.4 अरब डॉलर या 8500 करोड़ रुपये के मालिक बनकर दीपिंदर गोयल (Zomato CEO Net Worth) बिलेनियर्स क्लब में शामिल हो गए हैं.