प्रयागराज: 26 फरवरी को आखिरी स्नान

प्रयागराज: 26 फरवरी को आखिरी स्नान

प्रयागराज, 25/2 : प्रयागराज महाकुंभ का समापन अब नजदीक है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि में महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व में भीड़ प्रबंधन को लेकर 25 फरवरी से ही मेला क्षेत्र और शहर में नो-व्हीकल जोन लागू कर दिया गया है. साथ ही पूरे शहर में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है. महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व पर 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम आने का प्रशासन का अनुमान है.

मेला पुलिस के अनुसार, 25 फरवरी 2025 को मेला क्षेत्र को सुबह 4:00 बजे से नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है, जबकि प्रयागराज कमिश्नरेट को शाम 6:00 बजे से नो-व्हीकल जोन बनाया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि सभी से अनुरोध किया गया है कि वे इस व्यवस्था को बनाए रखने में मदद करें. क्राउड मैनेजमेंट को सुचारु रखने के लिए सभी से अपील की गई है कि वे एंट्री के सबसे समीप के घाट पर ही स्नान करें.