पाकिस्तान से आईसीसी टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेगा भारत !

मुंबई , 25/4 : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की मांग ने तेजी पकड़ ली है. ऐसे में बीसीसीआई से भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की मांग हो रही है. ऐसी अटकले हैं कि भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखने का अनुरोध किया है. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन अफवाहों और अटकलों में फिलहाल कोई सच्चाई नही हैं.
अगर भारत और पाकिस्तान के मैच नहीं होते हैं तो इसका सबसे पहला असर भारत में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है. पाकिस्तान ने हाल ही में इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में में खेला जाएगा. इसमें कोई ग्रुपिंग शामिल नहीं है. ऐसे में हर टीम को बाकी सभी टीमों से एक-एक मैच खेलना होगा.
हालांकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच होंगे, इसमें संशय बना हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है. महिला वर्ल्ड कप से पहले पुरुषों का एशिया कप है. एशिया कप में भी बीसीसीआई मेजबान है. अब इस टूर्नामेंट के होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.