भारत की कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह

पहलगाम ,25/4 : पहलगाम हमले और कई फैसलों के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ गया है. LoC पर पाकिस्तान से गोलीबारी की गई. भारतीय सेना की ओर से भी इसकी जवाबी कार्रवाई की गई और एक-एक करके पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया गया. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले में आज आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बांदीपुरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.
उन्होंने बताया कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी की. इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया. अधिकारियों ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सुरक्षाबल तलाशी अभियान चला रहे हैं, ताकि आतंकियों को पकड़ा जा सके.