अंशुमान गायकवाड़ का निधन

अंशुमान गायकवाड़ का निधन

नई दिल्ली, 31/7 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और टीम इंड‍िया के कोच रह चुके अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया है. वो लंबे समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं. अंशुमान की हालत को देख कप‍िल देव ने मदद का बीड़ा उठाया था. कप‍िल ने अंशुमान की मदद के ल‍िए अपनी पेंशन डोनेट करने का फैसला किया था. मोह‍िंदर अमरनाथ, संदीप पाट‍िल, मदन लाल और कीर्ति आजाद भी अपने साथी खिलाड़ी की मदद के लिए आगे आए थे.