कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय रॉय का होगा पॉलीग्राफी टेस्ट

नई दिल्ली, 19/8 : कोलकाता डॉक्टर रेप कांड में कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के पॉलीग्राफी टेस्ट कराने के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी है. अब आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा. इस टेस्ट को साइकोलॉजीकल ऑटोप्सी कहते हैं. इससे अपराधी के दिमाग की साइकोलॉजी के बारे में पता चलता है. सीबीआई ने सियालदह कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दाखिल की थी. इस तरह के टेस्ट में सीबीआई के कुछ डॉक्टरों की एक सीएफएसएल टीम पॉलीग्राफी टेस्ट करती है. कोलकाता के इस हत्याकांड के मामले में भी सीबीआई संजय राय से कुछ सवाल करेगी.

इस मामले में आरोपी संजय राय के कोर्ट से पॉलीग्राफी टेस्ट की मंजूरी के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. क्योंकि पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति भी जरूरी होती है, लेकिन अगर संजय अपनी सहमति दे देता है तो सीबीआई तुरंत ही उसका टेस्ट कराने को तैयार है. इस टेस्ट में सीबीआई आरोपी की आवाज के विश्लेषण को झूठ पकड़ने वाली मशीन में डालेगी. इससे पता चलेगा कि आरोपी झूठ बोल रहा है या सच.