सलमान की ‘सिकंदर’ के लिए मंगवाई गईं 10 हजार गोलियां और पिस्टल

सलमान की ‘सिकंदर’ के लिए मंगवाई गईं 10 हजार गोलियां और पिस्टल

मुंबई ,19/8 :  सलमान खान आखिरी बार नवंबर 2023 में थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखे हैं. उसके बाद से उनके तमाम फैन्स को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है. उनकी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ होने वाली है, जो ईद 2025 पर रिलीज होने वाली है. एआर मुरुगदास के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. ‘बाहुबली’ में कटप्पा के रोल में नजर आए साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर सत्याराज भी इस फिल्म में विलेन के रोल में दिखने वाले हैं.

इसी साल अप्रैल में ये फिल्म अनाउंस हुई है. अनाउंसमेंट के बाद से ही फैन्स इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. भाईजान के चाहने वाले उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो अगर आप भी उन इंतजार करने वालों में शामिल हैं, तो चलिए आज हम आपको इस फिल्म से जुड़े पांच बड़े अपडेट देते हैं.

मेकर्स इस फिल्म में एक धमाकेदार फाइट सीक्वेंस दिखाना चाहते हैं. कहा जा रहा है कि 22 अगस्त से इस सीक्वेंस की शूटिंग होने वाली है. इस सीक्वेंस को एक्शन से भरपूर बनाने के लिए मेकर्स ने 10 हजार गोलियों और पिस्टल मंगवाए हैं. यानी इस एक्शन सीन से थिएटर गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंजने वाला है.