कांग्रेस छोड़े विजय पटनायक,अपना इस्तीफा AICC को मेल से भेजा

भुवनेश्वर, 16/8: वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय पटनायक ने कांग्रेस छोड़ दी। इस्तीफा पत्र एआईसीसी को मेल से भेजा। पिछले विधानसभा चुनाव में वह पारलाखेमुंडी से उम्मीदवार थे। विजय पटनायक, राज्य के पूर्व सीएस।
बताया जा रहा है कि पिछले चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से कांग्रेस में सुधार की कोशिशें की जा रही हैं। लेकिन ऐसे वक्त में विजय पटनायक का कांग्रेस छोड़ना चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने अपना इस्तीफा AICC को सिर्फ मेल के जरिये भेजा है। हालांकि, आने वाले दिनों में वह किस राजनीतिक दल में शामिल होंगे या राजनीति से ब्रेक लेंगे, इस बारे में उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।