दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन

नई दिल्ली, 15/7 : दोबारा सीएम बनने के बाद पीएम मोदी से मिले हेमंत सोरेन, लगभग 3 साल बाद हुई दोनों की मुलाकात हुई है. बता दें कि जेल से बाहर आने के बाद भी यह उनकी पीएम मोदी से पहली मुलाकात हुई है. हेमंत सोरेन और नरेंद्र मोदी के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को पीएमओ के एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
https://x.com/PMOIndia/status/1812734113088246078?t=msDA3WxaDDi5BeMSTGut0Q&s=19