कड़ा कानून बनाए केंद्र, ममता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

नई दिल्ली, 22/8 : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा. ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि केंद्र सरकार रेप मामले की जल्द सुनवाई के लिए कड़ा कानून बनाए, जिससे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से 15 दिनों के भीतर दोषियों की सुनवाई की प्रक्रिया पूरी की जा सके और दोषी को सजा दी जा सके. सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को ट्वीट किया है और इसकी मांग की है.
ममता बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा कि देश में रेप और हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. प्रतिदिन औसतन 90 बलात्कार हो रहे हैं. ऐसी ‘महत्वपूर्ण और संवेदनशील’ घटनाओं को रोकने के लिए तुरंत सख्त कानून लाया जाना चाहिए.
उन्होंने पत्र में लिखा कि ऐसी घटनाओं के घटित होने के 15 दिनों के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर सजा सुनिश्चित की जाए.