हरियाणा में टूटा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन

नई दिल्ली, 18/7 : आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि वो हरियाणा विधानसभा चुनाव अकले लड़ेगी.आप ने चंडीगढ़ में गुरुवार को अपना चुनावी कैंपेन शुरू किया.इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आप पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकार है हरियाणा आधा दिल्ली तो आधा पंजाब से टच करता है.उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी हरियाणा के ही रहने वाले हैं. आप के इस कदम से हरियाणा विधानसभा के चुनाव त्रिकोणीय हो सकते हैं. राज्य में इस साल अक्तूबर में विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं.
इस दौरान आप के महामंत्री (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि आप हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी कि दुनिया देखेगी.आज से पहले ऐसा द्वन्द ना हुआ होगा,ना ही होगा.उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतरेगी.आप 20 जुलाई को टाउनहाल का आयोजन कर केजरीवाल की गांरटी लॉन्च करेगी. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए समझौता किया था.