वायनाड लैंडस्लाइड पर बोले गृह मंत्री अमित शाह ; '7 दिन पहले दी थी वॉर्निंग, केरल सरकार ने नहीं सुनी'

वायनाड लैंडस्लाइड पर बोले गृह मंत्री अमित शाह ; '7 दिन पहले दी थी वॉर्निंग, केरल सरकार ने नहीं सुनी'

नई दिल्ली,31/7 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को संसद में कहा कि केरल में भूस्खलन की विनाशकारी घटना से सात दिन पहले ही राज्य सरकार को पूर्व चेतावनी दे दी गयी थी और 23 जुलाई को एनडीआरएफ की नौ टीमों को भी वहां रवाना कर दिया गया था किंतु राज्य सरकार यदि इन टीमों को देखकर भी ‘अलर्ट’ हो गई होती तो काफी कुछ बच सकता था। सदन में केरल के वायनाड जिले में विनाशकारी भूस्खलन के कारण उत्पन्न स्थिति के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर विभिन्न दलों के सदस्यों द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरणों का जवाब देते हुए शाह ने यह बात कही।