ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए स्क्वाड का ऐलान

नई दिल्ली, 15/7 : महिला सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए 18 भारतीय प्लेयर्स को चुना गया है। भारत-ए की महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेलेगी। भारत-ए की कप्तानी मिन्नू मानी को मिली है। वहीं श्वेता सहरावत को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

भारत-ए की महिला टीम 7 अगस्त से अपने दौरे की शुरुआत करेगी। तीनों टी20 मैच एलन बॉर्डर फील्ड, ब्रिस्बेन में होंगे। इसके बाद तीन वनडे मैच Mackay में होंगे। वनडे सीरीज के मैच 14 अगस्त से शुरू होंगे। फिर आखिर में चार दिवसीय मैच 22 अगस्त से गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा।