‘खोसला का घोसला’ फेम परवीन डबास कार हादसे का शिकार

नई दिल्ली,21/9 : मानसून वेडिंग और खोसला का घोसला जैसी फिल्मों में नज़र आए एक्टर परवीन डबास एक कार हादसे में घायल हो गए हैं . उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है . उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है . हादसे के बाद परवीन को आनन-फानन में बांद्रा के होली फैमिली अस्तपाल में एडमिट किया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है . उनके एक्सीडेंट की जानकारी खुद उनके परिवार के सदस्यों ने दी है . एक्टर होने के साथ ही परवीन प्रो पंजा लीग के को-फाउंडर भी हैं .
50 साल के परवीन डबास का आज यानी शनिवार की सुबह कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वो बुरी तरह से जख्मी हो गए. जल्दबाजी में उन्हें बांद्रा में स्थित होली फैमिली में भर्ती कराया है, जहां फिलहाल वो आईसीयू में हैं. डॉक्टर्स की टीम उनकी देखभाल कर रही है. अस्पताल में उनके साथ उनकी पत्नी एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी और उनके साथ बाकी फैमिली के मेंबर मौजूद हैं.