PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने उठाया बड़ा कदम

PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, जय शाह ने उठाया बड़ा कदम

नई दिल्ली, 16/11 : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एक और बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है. यानी इस ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी के टूर का ऐलान भी हो चुका है. इसी बीच आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. यानी पाकिस्तान को ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार किए गए शेड्यूल में बदलाव करना पड़ सकता है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 14 नवंबर को इस्लामाबाद पहुंच गई है. अब 16 नवंबर से 24 नवंबर तक ट्रॉफी को पाकिस्तान की अलग-अलग जगहों पर फैंस के बीच लेकर जाया जाएगा. शेड्यूल के मुताबिक, ट्रॉफी स्कार्दू, मरी, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे स्थानों पर जाएगी. इनमें से स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आते हैं. लेकिन आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, आईसीसी ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा किसी भी विवादित PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में ले जाने से मना कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ‘पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर’ शहरों का ट्रॉफी टूर करने के कदम पर कड़ी आपत्ति जताई थी और इसकी निंदा की थी. जय शाह ने आईसीसी से इस तरह के कदम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें की मांग भी की, जिसके बाद आईसीसी ने ट्रॉफी टूर पर फिलहाल रोक लगा दी.