रुपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर बड़ा हादसा

नई दिल्ली, 16/11 : स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमा’ के सेट पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले ये शख्स, बतौर कैमरा असिस्टेंट स्टार प्लस के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर काम के लिए आए थे. वहां बिजली का झटका लगने की वजह से उनकी मौत हो गई. अनुपमा की टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई थी.